स्वच्छ भारत मिशन (SBM)

महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान- बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है, सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मृदला सिन्‍हा, सचिन तेंदुलकर, बाबा रामदेव, शशि थरूर, अनिल अम्‍बानी, कमल हसन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा की टीम जैसी नौ नामचीन हस्तियों को आमंत्रित किया गया कि वह भी स्‍वच्‍छ भारत अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें, इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर साझा करें और अन्‍य नौ लोगों को भी अपने साथ जोड़ें, ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं। आम जनता को भी सोशल मीडिया पर हैश टैग #MyCleanIndia लिखकर अपने सहयोग को साझा करने के लिए कहा गया।.

  • स्वच्छ भारत प्रभाग के कार्य

  • स्वच्छ कार्य योजना (एसएपी)

  • स्वच्छ्ता पखवाड़ा

  • स्वछता ही सेवा

  • स्वच्छ्ता पुरस्कार

स्वच्छ भारत प्रभाग के कार्य

  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए नास्तिक सचिवालय के रूप में सेवा करने के लिए

  • स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित रणनीतियों के निर्माण में सहायता

  • मंथली के विभाजन के साथ परियोजना की निगरानी

  • निरीक्षण परियोजनाएँ कार्यान्वित की जा रही हैं

  • अन्य मंत्रालयों, राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों और हितधारकों के साथ बातचीत के माध्यम से राज्य एजेंसियों के माध्यम से पहल करने के लिए मीटिग्स, कॉन्फ्रेंस और कार्यशालाओं सहित स्वीकृत माध्यमों के माध्यम से।

  • स्वच्छ भारत मिशन / स्वच्छ भारत / स्वच्छ कार्य योजना (एसएपी) वेबसाइट को नियमित रूप से पीने के पानी और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा मुख्य आधार पर अद्यतन करने के लिए।

स्वच्छ कार्य योजना (एसएपी)

गतिविधि-1

इस कार्य योजना के तहत सभी मंत्रालय और विभाग एकसाथ मिलकर वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में योगदान कर रहे हैं।


गतिविधि-2

SAP के तहत गाँवों को गोद लेने, स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे के लिये समर्थन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ स्मारक, स्कूली स्वच्छता, अस्पतालों में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था तथा प्रतिष्ठित स्थानों, आदि सहित कई गतिविधियों को शामिल किया गया है।


गतिविधि-3

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (Ministry of Drinking Water and Sanitation), SAP की नोडल एजेंसी होने के कारण मंत्रालयों और विभागों द्वारा SAP को कार्यान्वित किये जाने के साथ-साथ कार्यशील विचारों


स्वच्छ्ता पखवाड़ा

  • स्वच्छता पखवाडा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य भारत सरकार के मंत्रालयों/ विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाड़े का आयोजन करना है।

  • पखवाडा गतिविधियों के लिए मंत्रालयों की आयोजना में सहायता हेतु एक वार्षिक कलेंडर पहले से ही मंत्रालयों के मध्य परिचालित किया गया है।

  • स्वच्छता पखवाडा मना रहे मंत्रालयों की स्वच्छता समीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली का उपयोग करके नजदीकी से मॉनिटरिंग की जाती है जिसपर वे स्वच्छता गतिविधियों से संबंधित कार्य योजनाएं, चित्र, वीडियो अपलोड और साझा करते हैं।

  • स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के बाद, मंत्रालय/विभाग प्रेस कॉन्फ्रेंस तथा अन्य संवाद तरीकों के माध्यम से अपनी अपनी उपलब्धियों की घोषणा करते हैं

  • पखवाडा के दौरान पखवाडा मना रहे मंत्रालयों को स्वच्छता मंत्रालय के रूप में समझा जाता है और उनके कार्यक्षेत्र में गुणात्मक स्वच्छता सुधारों की अपेक्षा की जाती है।

स्वछता ही सेवा

  • ‘‘ स्वच्छता ही सेवा’’ आंदोलन को स्वच्छ भारत मिशन की चौथी वर्षगांठ से पूर्व आयोजित किया जा रहा है

  • ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान लोगों को संगठित करना चाहता है ताकि वे गांधी जयंती तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के दौरान श्रमदान करके इस मिशन से सीधे तौर पर जुड़ सकें

  • ‘स्वच्छता ही सेवा’ एक ऐसा मिशन है जिसने अस्वच्छता की हठीली बुराई के खिलाफ युद्ध लड़ने तथा एक स्वच्छ भारत सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारत को एकजुट कर दिया है।

स्वच्छ्ता पुरस्कार

  • निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए माँग आधारित एवं जन केन्द्रित अभियान है|

  • कक्षा, प्रयोगशाला और पुस्तकालयों आदि की सफाई करना।

  • शौचालयों और पीने के पानी वाले क्षेत्रों की सफाई करना।

  • 'बाल मंत्रिमंडलों का निगरानी दल बनाना और सफाई अभियान की निगरानी करना।