लोक निर्माण द्वारा सड़कों एवं पुलों का निर्माण, सुधार एवं सुदृढ़ीकरण तथा रख-रखाव का कार्य सम्पादित कराया जाता है।
सम्पत्तिकर, समेकितकर, सामान्य जल उपभोक्ता प्रभार, सेवा प्रभार, उपभोक्ता प्रभार नगरीय विकास उपकर एवं शिक्षा उपकर का निर्धारण एवं वसूली,करदाताओं को मांग पत्र एवं नोटिस जारी कराना
चिकित्सा और स्वास्थ्य अनुसंधान में नैतिक विषयों सहित अनुसंधान नियमन मुद्दों को प्रोत्साहित करना और मार्गदर्शन करना
विकाशील कर नीति की प्रक्रिया में भागिदारी।
नई स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों और सार्वजनिक समारोहों में रोशनी की व्यवस्था
पाईप लाईन प्रदाय एवं जोड़ने बिछाने का कार्य।
कानूनी मामलों के विभाग के बारे में जानकारी
नियुक्तियाँ संबंधी संपूर्ण कार्यवाई।
बागवानी के विकास को बढ़ावा देने के लिए|
स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित रणनीतियों के निर्माण में सहायता